लखनऊ: यूपी चुनाव के लिए पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों के लिए मतदान के लिए बडी संख्या में लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं। सुबह 11 बजे तक इन सभी सीटों पर 27 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
सुबह 9 बजे तक अंबेडकर नगर में 10.15 प्रतिशत, अमेठी में 12.25, बहराइच में 12.50 प्रतिशत, बलरामपुर में 8.25 प्रतिशत, बस्ती में 11.17 प्रतिशत, फैजाबाद में 12.08, गोंडा में 11.29, संत कबीर नगर 7.67 प्रतिशत, सरस्वती नगर 12.85, सिद्धार्थनगर में 9.04, सुल्तानपुर में 10.10 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
अब नवाज ने कही भारत -पाक दोस्ताना सम्बन्ध की बात
इस चुनाव में अमेठी की लड़ाई को बेहद अहम माना जा रहा है। इस सीट पर जहां राजघराने की दो रानियों के बीच टक्कर है वहीं विवादों से घिरे अखिलेश के मंत्री गायत्री प्रजापति भी शामिल हैं। इस बीच अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अमिता सिंह अपने पति और कांग्रेस सांसद संजय सिंह के साथ मतदान करने पहुंची।
वहीं रेप के आरोप झेल रहे अखिलेश के मंत्री गायत्री प्रजापति ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं बड़े अंतर से जीत रहा हूं और अखिलेश जी के नेतृत्व में फिर से सपा की सरकार बनेगी।
पांचवें चरण में 1.81 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 607 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कई मंत्री भी शामिल हैं। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा।
सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया की मृत्यु हो जाने के कारण अंबेडकरनगर की आलापुर सीट पर मतदान पाचवें चरण के बजाय नौ मार्च को होगा। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण वाले क्षेत्र में 57.09 फीसद मतदान हुआ था। अति संवेदनशील कई क्षेत्रों में सेना ने फ्लैग मार्च भी किया है।
पाकिस्तान के कटासराज मंदिर में गाँधी परिवार ने किया अभिषेक
बाराबंकी के 19 बूथ शामिल
यूं तो पांचवें चरण का चुनाव 11 जिलों में है लेकिन, फैजाबाद की रुदौली सीट के 19 बूथ बाराबंकी जिले की सीमा में आते हैं। इस लिहाज से पांचवें चरण में 12 जिलों में मतदान होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि पांचवें चरण में 12,555 मतदान केंद्रों के 18,822 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे।
इनमें से 1,619 मतदान केंद्र और 2,351 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किये गए हैं। मतदान की दृष्टि से 1,308 अति संवेदनशील मजरे भी चिह्नित किये गए हैं।
मतदान की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने 905 बूथों पर डिजिटल कैमरे, 978 बूथों पर वीडियो कैमरे लगवाने के साथ 1,792 बूथों पर मतदान की वेबकास्टिंग का इंतजाम किया है।
पांच सीटों में वीवीपैट की सुविधा
निर्वाचन आयोग ने बहराइच, गोंडा, बस्ती सदर, खलीलाबाद (संत कबीर नगर) और अयोध्या (फैजाबाद) विधानसभा क्षेत्रों में 3,901 वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों की व्यवस्था की है।
वीवीपैट मशीनों के जरिये इन विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर वोटर देख सकेंगे कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में उन्होंने जिस प्रत्याशी के नाम के आगे लगा बटन दबाया है, उनका वोट उसी प्रत्याशी को मिला है।
इन जिलों में वोटिंग
अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, फैजाबाद, बाराबंकी।
कई मंत्रियों का इम्तिहान
अखिलेश सरकार के जिन मंत्रियों का इम्तिहान पांचवें चरण में होगा, उनमें मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद, तरबगंज से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, अमेठी से गायत्री प्रसाद प्रजापति, अकबरपुर से राममूर्ति वर्मा, अयोध्या से पवन पांडेय, जलालपुर से शंखलाल मांझी, मटेरा सीट पर यासर शाह, महादेवा सुरक्षित क्षेत्र से रामकरन आर्य और गैसड़ी सीट से शिव प्रताप यादव शामिल हैं।
दिग्गजों की साख भी दांव पर
पांचवें चरण में विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर, बांसी सीट से भाजपा विधायक जय प्रताप सिंह, अखिलेश सरकर से बर्खास्त मंत्री राजकिशोर सिंह व योगेश प्रताप सिंह, पीस पार्टी के मुखिया डॉ.अय्यूब, बसपा सरकार में मंत्री रहे लालजी वर्मा, भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह के पुत्र प्रतीक भूषण सिंह व कृषि मंत्री पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह के भाग्य का फैसला होगा।
सबसे ज्यादा वोटर मेंहदावल में संत कबीर नगर के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 4,38,106 मतदाता हैं। वहीं सबसे कम वोटर अंबेडकरनगर की टांडा सीट पर हैं जिनकी संख्या 3,04,934 है।
अमेठी में सर्वाधिक प्रत्याशी
अमेठी सीट पर सर्वाधिक 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सबसे कम प्रत्याशी सिद्धार्थनगर की कपिलवस्तु और इटवा सीटों पर हैं। इन दोनों सीटों पर छह-छह उम्मीदवार हैं।
पांचवां चरण : खास बातें
-कुल मतदाता : 1,81,71,826 -पुरुष मतदाता : 97,91,140 -महिला मतदाता : 83,79,745 -युवा मतदाता (18 से 19 वर्ष) : 3,07,327 -दिव्यांग मतदाता : 76,912 -थर्ड जेंडर मतदाता : 941 -कुल प्रत्याशी : 607 -महिला प्रत्याशी : 40
किसके कितने उम्मीदवार
बसपा- 51
भाजपा – 50
सपा – 43
कांग्रेस – 14
रालोद – 31
सीपीआइ – 07
सीपीआइ (एम) – 02
एनसीपी – 02
पंजीकृत पार्टियों के प्रत्याशी – 189
निर्दल प्रत्याशी – 218
e-visa पर भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को मिलेगी SIM
बसपा ने दिए सबसे ज्यादा दागियों को टिकट
पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 51 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 117 में से इनमें से 16 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
9 पर हत्या से संबंधित मामले दर्ज हैं तो 24 पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले दर्ज हैं। आठ प्रत्याशी ऐसे हैं जिन पर महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित मामले दर्ज हैं। चार ने ऊपर अपहरण के मामले हैं।
सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशियों को बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी है।