हालांकि, पुलिस द्वारा किए जा रहे दनादन एनकाउंटर पर सियासत भी गर्म है. इसी बीच यूपी पुलिस द्वारा तेंदुआ को गोली मारने भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने व्‍यंग किए और कहा कि नई सरकार में क्‍या जानवरों के भी एनकाउंटर का चलन शुरू हो गया है.

बता दें कि 22 नवंबर को नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन (NHRC) ने यूपी सरकार को एक नोटिस जारी कर पूछा था कि पिछले छह महीने में 16 लोगों को एनकाउंटर में मारा गया. गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने राज्य विधान परिषद को बताया कि राज्‍य में बदमाशों का खात्‍मा करने के लिए 1200 एनकाउंटर में 40 अपराधियों को मारा गया है. गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि अपराधियों को जो भाषा समझ आती है, उन्‍हें उसी भाषा में जवाब मिलना चाहिए. जो बंदूक में यकीन रखते हैं, उन्‍हें बंदूक से जवाब मिलना चाहिए.