कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं जहां 12 नवंबर से पहले फेज का चुनाव होने वाला है. इसी बीच उन्हें कांग्रेस के प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल भी मिल गए हैं जो पहले बीजेपी के लिए प्रचार करते थे.
राहुल गांधी ने मोदी की तरह लुक रखने वाले अभिनंदन पाठक के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है. राहुल गांधी ने कैप्शन लिखा- देखें, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के कैंपेन में क्या मिला.
पाठक कांग्रेस के लिए जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोन्डागांव और बस्तर में प्रचार करते रहे हैं. राहुल के साथ फोटो में वे मोदी की जैसी जैकेट और तिरंगा मफलर के साथ दिखते हैं. पाठक के साथ राहुल गांधी की फोटो को एक दिन में ही 60 हजार से अधिक लोगों ने इंस्टाग्राम पर लाइक किया है. पाठक मोदी की मिमिक्री करते हुए कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.
पाठक पहली बार चर्चा में तब आए जब वे 2014 में भारतीय जनता पार्टी और मोदी के लिए प्रचार करते दिखे. लेकिन उनके लिए अच्छे दिन नहीं आए और पिछले महीने ही उन्होंने पाला बदल लिया.
क्यों उन्होंने बीजेपी को समर्थन देना बंद कर दिया? पाठक जवाब देते हैं कि लोगों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और थप्पड़ मारे. चूंकि वह मोदी की तरह दिखते हैं, इसलिए अक्सर लोग उनसे पूछा करते थे कि अच्छे दिन कहां हैं? वे कहते हैं कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए ही उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal