समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और एसपी नेता अपर्णा यादव ने जया बच्चन पर दिए गए बयान पर बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल का बचाव किया है। उन्हाेंने यह भी कहा उन्हें एक महिला के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा ने कहा ‘उनके कद के नेता काे जया जी के लिए इस तरह के शब्द उपयोग नहीं होना चाहिए। मुझे लगता है कि वह गुस्से में ऐसा बोल गए । अन्यथा, वह एक बहुत आगे की साेचने रखने वाले व्यक्ति है। अपने क्षेत्र में उन्हाेंने लड़कियाें की शिक्षा के लिए बहुत काम किया है’।
उन्होंने यह जरूर कहा कि नरेश अग्रवाल जैसे वरिष्ठ नेता को जयाजी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। सोमवार को बीजेपी में शामिल हुए एसपी के राज्यसभा सदस्य रहे नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा चुनाव के लिए एसपी की उम्मीदवार जया बच्चन पर निशाना साधते बयान दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal