मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 100 दिन बाद प्रदेश में फिर सरकार बनाने का दावा किया। कहा कि नोटबंदी करके केंद्र सरकार ने देश को एक साल पीछे कर दिया। उन्होंने सरकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों की आबादी के मुताबिक हिस्सेदारी का संवैधानिक हक दिलाने की वकालत की।अखिलेश यादव रविवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, अल्पसंख्यकों को जो हक बहुत पहले मिल जाना चाहिए था वह अभी तक नहीं मिला। इसके लिए राजनीतिक दलों के साथ ही अल्पसंख्यक आयोग के माध्यम से भी लड़ाई लड़ी जा रही है।
समाजवादी पेंशन में जब हमने अल्पसंख्यकों को आबादी के मुताबिक 20 फीसदी हिस्सेदारी दी तो कुछ लोग इसके विरोध में हाईकोर्ट चले गए। ठीक से पक्ष रखने पर हाईकोर्ट भी इससे सहमत हुआ।
देश सरकार के संसाधनों से चलने वाली सभी योजनाओं में हम अल्पसंख्यकों को 20 फीसदी भागीदारी दे रहे हैं। इसका असली फायदा तब मिलेगा जब आबादी के मुताबिक हिस्से का हक संविधान में शामिल हो जाएगा। अल्पसंख्यक दिवस पर हमें सोचना होगा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर संविधान के तहत कैसे लड़ाई लड़ी जाए।
देश सरकार के संसाधनों से चलने वाली सभी योजनाओं में हम अल्पसंख्यकों को 20 फीसदी भागीदारी दे रहे हैं। इसका असली फायदा तब मिलेगा जब आबादी के मुताबिक हिस्से का हक संविधान में शामिल हो जाएगा। अल्पसंख्यक दिवस पर हमें सोचना होगा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर संविधान के तहत कैसे लड़ाई लड़ी जाए।
अच्छे दिन लाने वालों ने पूरे देश को लाइन में लगा दिया। पता लगा है कि लखनऊ में कुछ ज्यादा कैश भिजवा रहे हैं लेकिन एटीएम खाली है, गांवों तक पैसा नहीं पहुंचा। हवाई अड्डे पर उतरा कैश पता नहीं लखनऊ के लिए है या पूरे प्रदेश के लिए। हमें नहीं लग रहा है कि हालात जल्द सुधरने जा रहे हैं।
केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को रोक दिया। पूरे देश को एक साल पीछे कर दिया। लोग नाराज हैं, माहौल उनके पक्ष में नहीं है। जनता को जो दुख देता है, जनता उसे सबक सिखाती है।
केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को रोक दिया। पूरे देश को एक साल पीछे कर दिया। लोग नाराज हैं, माहौल उनके पक्ष में नहीं है। जनता को जो दुख देता है, जनता उसे सबक सिखाती है।