निरूपम ने कहा, पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतें वैश्विक स्तर पर लगातार कम होने के बावजूद भारत में इनकी कीमतें बढ़ती जा रही हैं. इस समय मुंबई में देश में सबसे मंहगा 81 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पेट्रोल मिल रहा है. जनता की दुर्दशा को सामने लाने के लिए नगर कांग्रेस इकाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ पहली बार पश्चिमी रेलवे के उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन करेगी.

इस दौरान भाजपा और शिवसेना के सांसदों वाली मुंबई की छह लोकसभा क्षेत्रों के बोरीवली, मलाड, अंधेरी, सांताक्रुज, बांद्रा, दादर के दोनों (केंद्रीय क्षेत्र और पश्चिमी क्षेत्र), मुंबई सेंट्रल, घाटकोपर, मुलुंद, सिओन, माटुंगा, विखरोली और कई अन्य स्टेशनों पर आंदोलन किया जाएगा.