जब महिला किसी रिश्ते में होती है, तब वह भी पुरुषों की तरह झूठ बोलती है. मगर जब वह झूठ बोलती है तब आसानी से पकड़ में नहीं आती. वह अपने झूठ से पुरुषों को चक्कर में डाल देती है. महिलाएं कुछ बातों पर अक्सर झूठ बोल जाती है. आप उन्हें आसानी से पकड़ नहीं सकते उनके मन में आखिर क्या चल रहा है.
महिलाएं सबसे पहला झूठ रिश्तें को नाम देने पर बोलती है, कोई पुरुष महिला से रिश्तें को मुकाम देने के लिए पूछेंगे तो वह कहेगी कि अभी वह रिश्तें या फिर शादी के लिए तैयार नहीं है. तब या तो वह आपके सब्र का इम्तिहान ले रही है या वह आपसे अलग होना चाहती है. जब बिल देने की बारी आए तब वह कहेगी कि मै यह बिल भर दूगी. मगर फिर भी वह आशा करती है कि बिल आप ही भरे.
बिना कपड़ों के ऑटो में बैठे मिले रणबीर-कैट, तस्वीर हो गई वायरल
जब वह आपसे कहे कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, तब वाकई उन्हें फर्क पड़ता है. अगर किसी मामले में वह आपसे झूठ बोल रही है तो उन्हें सच बोलने के लिए प्रेरित न करे. बल्कि सही समय का इंतजार करे. उसका मूड सही होने पर बात करे.