महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा वेरिएन्ट की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. सोमावर को कोरोना के डेल्टा प्लस के 27 नए मामलों का पता चला है, जिससे कुल तादाद बढ़कर राज्य में 103 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 188 सैंपल भेजे गए थे. उनमें से 128 की पहचान डेल्टा वेरिएन्ट के तौर पर हुई है यानी कुल सैंपल का 68 फीसद. वहीं, दो सैंपल यानी 01.06 फीसद में कोरोना का अल्फा वेरिएन्ट की पुष्टि हुई है जबकि कप्पा वेरिएन्ट का पता 24 सैंपल यानी 12.76 फीसद में चला है.
महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा वेरिएन्ट की बढ़ोतरी जारी
महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल पर नियमत जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को नए 3,643 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चला, ये आंकड़ा इस साल फरवरी के बाद सबसे कम है जबकि संक्रमण के चलते 105 लोगों की मौत हुई. इस बीच, 6,795 मरीज कोरोना से ठीक हो गए. महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या पचास हजार से नीचे गिरकर 49,924 हो गई. 15 फरवरी को कोरोना के 3,365 नए मामले सामने आए थे. इस तरह, महाराष्ट्र का कोरोना से रिकवरी दर 97.05 फीसद पर पहुंच गया है जबकि मृत्यु दर 2.11 फीसद है.
188 में से 128 सैंपल में डेल्टा प्लस की हुई पहचान
महाराष्ट्र के आठ इलाकों में पुणे क्षेत्र से सबसे ज्यादा कोरोना के 1,628 नए मामले उजागर हुए, दूसरे नंबर पर 757 मामले कोल्हापुर से सामने आए. मुंबई में नए मामलों की संख्या 481 दर्ज की गई जबकि नासिक से 628 मामले सामने आए. गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए महाराष्ट्र अलर्ट मोड पर है. रोकथाम के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं, मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने का दावा किया गया है. ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal