टिहरी: जौनपुर ब्लॉक के धनचुला गांव में भालू को मारने के लिए गोली चलार्इ गर्इ। लेकिन ये गोली भालू की जगह एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। 
दरअसल, धनचोला गांव के पास रहने वाला मिस्त्री दिलीप गांव के पास से ही गुजर रहा था। इतने में उसने वहां एक भालू देखा। दिलीप इसकी खबर लेकर गांव पहुंचा और वहां लोगों से कहा कि जंगल में भालू है और उसे सड़क तक जाना है तो उसको वहां तक छोड़ दें।
दिलीप की बात सुनकर गांव के पूर्व प्रधान बच्चन सिंह और ग्रामीण दिलीप को छोड़ने निकले। लेकिन भालू ने अचानक एक युवक पर हमला कर दिया। युवक पवन को बचाने के लिए पूर्व प्रधान ने 12 बोर की बंदूक से फायर कर दिया। लेकिन ये गोली भालू की जगह पवन को जा लगी और उसकी मौत हो गर्इ। एसओ चंबा देवेंद्र चौहान ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आयी है। उन्होंने बताया कि उक्त बंदूक को कब्जे में ले लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal