डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पहले ही भारत में अपना बिजनेस फैला चुके हैं। उनके नाम पर भारत में 5 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। आप भी इन प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाकर घर खरीद सकते हैं। हालांकि ट्रंप ने इन प्रोजेक्ट्स पर अपना पैसा नहीं लगाया है, लेकिन उन्होंने भारत के रियल एस्टेट डेवलपर्स को अधिकार दिया है कि वे ट्रंप के ब्रान्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रंप की कंपनी ट्रंपऑर्गनाइजेशन ने लोकल डेवलपर्स से ब्रान्ड लाइसेंसिंग एग्रीमेंट्स किए हैं, लेकिन इक्विटी इन्वेसटमेंट नहीं किये गये हैं।