नई दिल्ली, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax IN 2B) को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है। यह डिवाइस नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लिस्ट हो गया है। मुख्य फीचर की बात करें तो माइक्रोमैक्स इन 2बी में 5000mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी।
Micromax IN 2B की नई कीमत
Micromax IN 2B स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया गया है। इस डिवाइस का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये की बजाय 8,499 रुपये में मिलेगा। जबकि इसके 6GB रैम वेरिएंट को 8,999 रुपये की बजाय 9,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन दोनों वेरिएंट की नई कीमत फ्लिपकार्ट पर अपडेट हो गई है।
Micromax IN 2B की स्पेसिफिकेशन
Micromax IN 2B स्मार्टफोन 6.52 इंच के आईपीएस एलसडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर Unisoc T610 चिपसेट के साथ Mali-G52 GPU दिया गया है। वहीं, यह डिवाइस Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।
Micromax IN 2B का कैमरा
Micromax IN 2B स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका मेन सेंसर 13MP का है। जबकि इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा।
Micromax IN 2B की बैटरी और कनेक्टिविटी
Micromax IN 2B स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनेस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
अन्य फीचर्स
कंपनी ने Micromax IN 2B में सुरक्षा के लिहाज से फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।