वाशिंगटन : सात मुस्लिम बहुल देशों के प्रवासियों के अमेरिका में आने पर रोक लगाने संबंधी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के ‘असंवैधानिक’ शासकीय आदेश के खिलाफ भारतीय मूल की अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल लड़ेंगी.
तीन भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

ट्रम्प के इस गलत आदेश के बारे में प्रमिला ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के निर्मम शासकीय आदेशों ने हमारे देश को संकट में धकेल दिया है और देश भर के मुसलमानों के दिल में दहशत पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर पकड़े गए दो प्रवासियों का रिहा होना राष्ट्रपति की आमानवीय नीतियों के खिलाफ हमारी लड़ाई की छोटी जीत है.बता दें कि प्रमिला का बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप के शासकीय आदेश के कारण सियेटल हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क एवं सीमा संरक्षण विभाग द्वारा दो प्रवासियों को पकड लिया लेकिन बाद में उनको छोड़ा दिया गया.
दीपिका पादुकोण को छोड़ ये किसके साथ घूम रहे हैं ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह ?
जबकि दूसरी ओर व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिया है कि आने वाले समय में उन देशों की सूची में पाकिस्तान को भी शामिल किया जा सकता है, जहां के लोगों के अमेरिका में आने पर रोक लगाई गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal