#बड़ी खुशखबरी: 24 से 31 दिसंबर तक पार्किंग की नो टेंशन, जगह न मिले तो यहां करें गाड़ी पार्क

#बड़ी खुशखबरी: 24 से 31 दिसंबर तक पार्किंग की नो टेंशन, जगह न मिले तो यहां करें गाड़ी पार्क

24 दिसंबर से विंटर फेस्टिवल सीजन शुरू हो रहा है। सभी स्कूलों में 31 दिसंबर तक छुट्टियां हो रही हैं। ऐसे में क्रिसमस से लेकर नए साल के जश्न के कारण शहर की सड़कों पर आवाजाही बढ़ जाएगी, लेकिन इस बार शहरवासियों को पार्किंग की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि शहर में पहली बार विंटर फेस्टिवल दिनों के लिए बाजारों में अतिरिक्त पार्किंगों की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है।#बड़ी खुशखबरी: 24 से 31 दिसंबर तक पार्किंग की नो टेंशन, जगह न मिले तो यहां करें गाड़ी पार्क
यहां पर लोग अपने वाहन निशुल्क पार्क कर पाएंगे। जबकि इस समय शहर की 25 पेड पार्किंग में शुल्क बढ़ाया गया है। फेस्टिवल सीजन के लिए स्कूलों, कालेजों के गेट पार्किंग के लिए और बाजारों के पास खाली पड़े खुले मैदानों को पार्किंग में बदला जाएगा।

एसएसपी ट्रैफिक ने इस बारे में डीसी अजीत बाला जी जोशी, कमिश्नर जितेंद्र यादव, शिक्षा सचिव और डीपीआई को पत्र लिखकर व्यवस्था करने के लिए कहा है। जहां जहां पर पार्किंगें बननी है उसकी जगह भी तय करके जोन वाइस भेजी गई है। मालूम हो इससे पहले शहर के कम्युनिटी सेंटर और स्कूल के गेट पार्किंग के लिए खोल दिए गए थे।

सेक्टर-15, 17, 18, 19, 20, 22, मनीमाजरा, 32, 34, 35,37,40, 41, 44 और मनीमाजरा के बाजारों के पास अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की है। जो 40 अस्थायी पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। यह सभी डीएसपी ट्रैफिक ने सर्वे के बाद तय किए हैं।

यहां पर 24 से 31 दिसंबर तक शहरवासी कर सकते हैं वाहन पार्क

. सेक्टर-15 सी सरकारी माडल सीनियर सकेंडरी स्कूल की पार्किंग
. सेक्टर-15 के डीएवी स्कूल के पास बना मंडी ग्राउंड
.  दमकल विभाग के पास सेक्टर-17 का सर्कस ग्राउड
.  सेक्टर-22 ए का सीनियर सकेंडरी स्कूल
. सेक्टर-22 सी का सरकारी हाई स्कूल
. सेक्टी-22 ए के सरकारी स्कूल के सामने का ग्राउंड
. सेक्टर-18 डी का गवर्नमेंट गर्ल्स माडल सीनियर सकेंडरी स्कूल
. सेक्टर-18 का हाकी स्टेडियम
. सेक्टर-19 डी का सरकारी हाई स्कूल
. सेक्टर-19 सी का एसडी पब्लिक स्कूल
. सेक्टर-19 सी का सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल
. सेक्टर-20 बी का गवर्नमेंट गर्ल्स माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल
. सेक्टर-20 डी का सीनियर सेकेंडरी स्कूल
. सेक्टर-20 डी का सरकारी हाई स्कूल
. मनीमाजरा का सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल
. मनीमाजरा बस स्टैंड के पास का हाई स्कूल
. मनीमाजरा का सरकारी हाई स्कूल
. मनीमाजरा शिवालिक गार्डन के सामने का खुला मैदान
. सेक्टर-32  मार्केट के स्माल चौक के पास का खुला मैदान
. सेक्टर-32 का सीनियर सेकेंडरी स्कूल
. सेक्टर-32-33 के स्माल चौक के पास का खुला मैदान
. सेक्टर-34 के गुरुद्वारे के सामने की पार्किंग
. सेक्टर-34 स्थित इस्टेट लाइब्रेरी की पार्किंग
. सेक्टर-34 का मेला ग्राउंड
. सेक्टर-44 के संजय पब्लिक स्कूल के पास का खुला मैदान
. सेक्टर-44 का सीनियर सेकेेेंडरी स्कूल
. सेक्टर-46 का दशहरा ग्राउंड
. सेक्टर-46 के रेहड़ी मार्केट के पास का खुला मैदान
. सेक्टर-46 का सरकारी कालेज
. सेक्टर-46 का मंडी ग्राउंड
. सेक्टर-35 बी का कम्युनिटी सेंटर
. सेक्टर-35 डी का सरकारी स्कूल
. सेक्टर-35 डी का खुखरेन भवन
. सेक्टर-35 सी का सरकारी स्कूल
. सेक्टर-37 सी का सरकारी स्कूल
. सेक्टर-37 सी के सनातन धर्म मंदिर के पास बनी पार्किंग
. सेक्टर-37 सी का सरकारी माडल स्कूल 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com