बड़ी खबर: 1 अप्रैल से गैस के दाम बढ़ने के आसार

नई दिल्ली : 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है इस दिन से आर्थिक जगत में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे. 1 अप्रैल से गैस के दाम में मामूली वृध्दि के आसार नजर आ रहे हैं क्योंकि गैस के दाम में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है.

वो 10 इनकम टैक्स नियम जो बदल जाएंगे इस अप्रैल सेबड़ी खबर: 1 अप्रैल से गैस के दाम बढ़ने के आसारसूत्रों की अगर मानें तो गैस के दाम 2.50 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़कर 2.60-2.80 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किए जा सकते हैं. इसलिए 1 अप्रैल से गैस के दाम में मामूली वृद्धि की जा सकती है. अगर ये वृद्धि होती तो ये पिछले दो साल में पहली बार होने वाली वृद्धि होगी. यही नहीं प्रीमियम गैस के दाम भी बढ़ सकते हैं. प्रीमियम गैस के दाम 5.30 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़कर 5.80 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किए जा सकते हैं.

एलईडी टीवी के दामों में कमी, सैमसंग-सोनी जैसी कंपनियों में छिड़ा ‘प्राइस वार’

बता दें कि गैस के दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं को मिलने वाली घरेलू गैस के दाम क्या होंगे इसका अभी अनुमान लगाना मुश्किल है , लेकिन इतना तय है कि इस गैस दम वृद्धि का असर उपभोक्ताओं की जेब पर जरूर पड़ेगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को अभी से अधिक खर्च के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाना चाहिए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com