सुस्त अर्थव्यवस्था की स्थिति बदलने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से तैयार किए गए नए रोडमैप का शेयर बाजार ने भी स्वागत किया है. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुले.
बुधवार को निफ्टी ने जहां 113 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की. वहीं, सेंसेक्स में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स ने 460 अंकों की बढ़त के साथ नए स्तर को छुआ है.
निफ्टी भी पहली बार 10300 के पार
बुधवार को पहली बार निफ्टी 10304 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स ने भी 33064 का आंकड़ा छुआ. इंफोसिस और एचडीएफसी ने मंगलवार को अपने रिजल्ट की घोषणा की. इंफोसिस ने दूसरी तिमाही में जहां 7 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा कमाया. वहीं, एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा.
बैंकिंग शेयर मजबूत
बुधवार को कारोबार की शुरुआत में बैंकिंग शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ोदा, यूनियन बैंक समेत अन्य बैंकों के शेयर हरे निशान के ऊपर हैं.
सरकार की घोषणा का असर
मंगलवार को केंद्र सरकार ने बैंकिंग सेक्टर को बूस्ट देने के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये के रिकैपिटलाइजेशन (पूर्नपूंजीकरण) लोन को मंजूरी दी है. इससे बैंकिंग शेयरों को बूस्ट मिला है.
सरकार ने दिए बैंकों को 2.11 लाख करोड़
केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टर बैंकों की हालत सुधारने के लिए 1.35 लाख करोड़ रुपये के रिकैपिटलाइजेशन बॉन्ड की घोषणा की है. इसमें 76 हजार करोड़ रुपये का बजटरी सपोर्ट और मार्केट लोन भी शामिल है.
पीएसबी बैंकों को मजबूती का है वादा
वित्त सचिव अशोक लवासा ने मंगलवार को कहा कि सरकार का फोकस अब पीएसबी बैंकों की हालत सुधारने पर होगा. इसके लिए सरकार अपने स्तर पर कई कदम उठाएगी.
इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने भी दिया मार्केट को बूस्ट
मोदी सरकार ने मंगलवार को भारत माला सड़क परियोजना की शुरुआत की. इसके तहत अगले 5 सालों के अंदर 34800 किलोमीटर सड़कें मनाई जाएंगी. इस योजना 5.35 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इंफ्रा परियोजनाओं ने भी दिया सहारा
इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के चलते निफ्टी 50 पर इंफ्रा कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक समेत अन्य बैंकों के शेयर भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.