मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस को उस समय झटका लगा जब पूर्व उपमुख्यमंत्री रोवेल लिंगदोह समेत पांच विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा के प्रधान सचिव एंड्रयू सिमंस ने बताया कि इनके साथ यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के एक विधायक और दो निर्दलीय विधायकों ने भी सदन से इस्तीफा दे दिया.
नेशनल पीपुल्स पार्टी में होंगे शामिल
राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोवेल ने बाद में घोषणा की कि इस्तीफा देने वाले सभी आठ विधायक अगले सप्ताह एक रैली में नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल होंगे.
कांग्रेस में विधायकों की संख्या हो गई 24
मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 30 विधायक थे. एक अन्य कांग्रेस विधायक पी एन सीएम ने कुछ दिनों पहले पार्टी से इस्तीफा दिया था जिसके बाद आज पार्टी के पांच विधायकों ने इस्तीफे दिए. बता दें कि इस इस्तीफे के साथ ही विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 24 रह गई है. पांच कांग्रेस विधायकों में से चार राज्य मंत्रिमंडल का हिस्सा थे.