बड़ी खबर: पतजंलि के आचार्य जड़ी बूटी बेच कमाए करोंडो, अब टॉप10 अमीरों की लिस्ट में हुए शामिल

देश के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट जारी कर दी गई है। हुरून इंडिया की तरफ से जारी की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अभी भी देश के अमीर व्यक्तियों में नंबर एक पायदान पर काबिज है। इनकी कमाई में नोटबंदी और जीएसटी के बावजूद किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ा हैं।

बालकृष्ण ने लगाई लंबी छलांग

बाबा रामदेव की कंपनी पतजंलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। वो पिछले साल इस लिस्ट में 25वें स्थान पर काबिज थे। इनकी संपत्ति में 173 फीसदी का इजाफा हुआ है। बालकृष्ण की संपत्ति 70 हजार करोड़ रुपये हो गई है।

डी-मार्ट के राधाकृष्णन दमानी लिस्ट में शामिल

रिटेल कंपनी डी-मार्ट के सीईओ और एमडी राधाकृष्ण दमानी भी इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। दमानी की वेल्थ में सबसे ज्यादा 320 फीसदी इजाफा हुआ है। सूची में डी-मार्ट ग्रुप की कंपनी एवेन्यू सुपरमा‌र्ट्स के चेयरमैन दमानी के बाद एंड्योरेंस टेक के अनुराग जैन ने जगह बनाई। उनकी संपत्ति में 286 फीसद का इजाफा हुआ।

यमन के जीडीपी से 50 फीसदी ज्यादा अंबानी की इनकम

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हालांकि इस लिस्ट में शिखर पर बने हुए हैं। यमन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से भी 50 फीसद ज्यादा है। अंबानी का जन्म यमन में ही हुआ था। रिलायंस के शेयरों में अच्छा उछाल आने के कारण मुकेश अंबानी की संपत्ति 58 फीसदी बढ़कर 2.57 लाख करोड़ रुपये हो गई।

अंबानी ने लगातार छठवीं बार अपने नाम यह उपलब्धि हासिल की है।  हालांकि हुरून ग्लोबल की सूची में अंबानी ने पहली बार जगह बनाई है। उनकी संपत्ति बढ़ने के कारण अमीरों की ग्लोबल सूची में उन्होंने 15वां स्थान हासिल किया है। 

ये भी हैं लिस्ट मेंशामिल

मीडियाडॉटनेट के 34 वर्षीय दिव्यांक तुराखिया सबसे युवा अमीर हैं जिन्होंने सूची में स्थान बनाया। खास बात यह भी है कि उन्होंने अपना मुकाम खुद अपने बूते पर हासिल किया है। उनके साथ पांच अन्य अंडर-40 लोगों ने सूची में जगह बनाई। ये सभी टेक्नोलॉजी बिजनेस से जुड़े हैं और उन्होंने संपत्ति खुद अपने बूते पर अर्जित की है।

बेंगलुरु की 42 वर्षीय अंबिगा सुब्रमण्यम अपने बूते पर मुकाम हासिल करने वाली सबसे युवा महिला हैं। उन्होंने अपनी कंपनी मु-सिग्मा की हिस्सेदारी बेची है। वह इस डाटा एनालिटिक्स कंपनी की को-फाउंडर थीं। इस साल सूची में 51 महिलाओं ने जगह बनाई है।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com