जापान की दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही शानदार लुक वाले स्कूटर Grazia को लाने जा रही है। भारत में इस स्कूटर की लॉन्चिंग 8 नवंबर 2017 को की जाएगी। होंडा के इस फ्लैगशिप स्कूटर में 125 सीसी इंजन दिया होगा और इसे कीमत के मामले में एक्टिवा से थोड़ा ऊपर रखा जाएगा।
होंडा ग्राजिया की कीमत 60 से 65 हजार रुपए के करीब हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला सुजुकी Access 125, वेस्पा VX 125 और महिंद्रा Gusto 125 से रहेगा। इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक और टेलीस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन जैसे फीचर्स भी दिए होंगे।
इंजन की बात करें तो इसमें एक्टिवा वाला 124.9 सीसी, एयरकूल्ड, 4 स्ट्रॉक इंजन दिया होगा। यह 8.52 बीएचपी की पावर और 10.54 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी ने इसे ‘एडवांस्ड अरबन स्कूटर’ बताया जो मेट्रो सिटीज के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। लॉन्चिंग से पहले ही इस नए स्कूटर की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई थीं।
होंडा ग्राजिया में एलॉय व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक, टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल टोन कलर दिया होगा।