जांच के दौरान थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और कारोबारी की चोरी हुई मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया। फोन का लोकेशन रघुवीर नगर में आ रहा था। उसके बाद पुलिस की टीम ने हुलिए के आधार पर युवती की डोर टू डोर पहचान करने की कोशिश की। इसी दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस को उस हुलिए की युवती के बारे में बताया। जिसके आधार पर पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर उसके पास से सामान बरामद कर लिया। पकड़ी गयी युवती की पहचान पिंकी(23)(बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है। वह दसवीं तक पढ़ाई कर चुकी है।
omg: फिल्म प्रमोशन के दौरान आलिया नें निर्देशक शशांक का धोखे से सबके सामने पकड़ लिया प्राइवेट पार्ट…
पुलिस के अनुसार रमेश कुमार(50)(बदला हुआ नाम) सपरिवार मानसरोवर गार्डन में रहता है। उसका अपना कारोबार है। इन दिनों उसके परिवार वाले दिल्ली से बाहर घुमने गये हैं। गत 23 जून की रात रमेश खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान सड़क पर उसकी मुलाकात जींस व टीशर्ट पहने हुए एक युवती से हुई। युवती ने कारोबारी से टाइम पूछा और फिर दोनों में बातचीत होने लगी।
कारोबारी ने युवती से उसके साथ रात गुजरने की बात कही। जिसे युवती से सहज स्वीकार कर लिया। घर पहुंचने के बाद दोनों ने शराब का सेवन किया। अत्यधिक शराब का सेवन करने के बाद जब कारोबारी अचेत हो गया तो युवती उसके घर से 12 हजार रुपये, आईफोन और कारोबारी की बेटी की स्कूटी लेकर फरार हो गयी। अगले दिन कारोबारी ने थाने में शिकायत दर्ज करवायी।