बिहार में बच्चियों से दुष्कर्म पर राहुल ने साधा मोदी-नीतीश पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के शेल्टर होम में बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे प्रहार किए हैं। राहुल ने कहा कि यह उनकी कहानी है जो सुशासन देने के वादे करते हैं और आश्वासन देते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पटना के बालिका शेल्टर होम में दुष्कर्म की घटना की एक नई रिपोर्ट भी जारी की है।

राहुल ने इस मामले की सीबीआइ जांच के एलान के बीच रविवार को ट्वीट किया, “ये आश्वासन बाबू और सुशासन बाबू की कहानी है। …हमने सुना है कि उस निर्वाचित व्यक्ति ने बेटी बचाओ का एक नारा दिया है।” उल्लेखनीय है कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” केंद्र की राजग सरकार का दिया नारा है। नीतीश कुमार को भी उनके अच्छे कामकाज के लिए प्रायः सुशासन बाबू कहा जाता है।

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति (एससी) से विभाग को विगत 27 जुलाई को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि राज्यों खासकर उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकारों के कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण दलितों और धार्मिक अल्पसंख्यकों में डर का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह ऐसी हिंसा के पीड़ितों तक पहुंचे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकारों ने नासिर्फ डर का माहौल बनने दिया है बल्कि अराजकता को और फलने-फूलने दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com