सिवान। सिवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ कॉलेज के मैदान में मंगलवार की सुबह चार बजे पुलिस ने छापेमारी कर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। घने कोहरे के बीच दूर से आ रही ट्रक की तलाशी ली गई तो फेविकोल के डिब्बों के बीच छुपाकर रखीं शराब की बोतलें बरामद हुईं।
पुलिस को बेवकूफ बनाने के लिए ट्रक में फेविकोल लोड किया गया था। फेविकोल की आड़ में ट्रक में 370 कार्टन अंग्रेजी शराब को छुपाया गया था। बरामद शराब की कीमत 37 लाख रुपये के करीब है। वहीं जब्त फेविकोल की कीमत भी डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा है। पुलिस ने मौके से एक ट्रक, एक पिकअप, दो बोलेरो और एक कार को जब्त किया है। घने कोहरे का फायदा उठाकर सभी धंधेबाज गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा द्वारा निर्देश दिया गया कि खोरीपाकड़ कॉलेज मैदान में शराब की बड़ी खेप को इधर से उधर किया जा रहा है। जब छापेमारी की गई तो वहां काफी अंधेरा था और ट्रक से शराब को विभिन्न गाडिय़ों में अनलोड किया जा रहा था। पुलिस की भनक लगने पर सभी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में छपरा, सिवान, और गोपालगंज के धंधेबाज शामिल हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।