पटना। बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक आंगनबाड़ी सेविका, एक कांट्रैक्टर सह भाजपा के जिला मंत्री और एक बच्चे को गोली मार दिया है। अपराधियों ने तीनों पर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए। 
गोलाबारी की इस घटना में भाजपा के जिला मंत्री अमृत सिंह, आंगनबाड़ी सेविका मुनमुन देवी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिले के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना शहर के एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट की बताई जा रही है।
अस्पताल में इन घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया है कि कॉन्ट्रैक्टर सह भाजपा के जिला मंत्री अमृत सिंह और एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है वहीं सेविका मुनमुन देवी खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।
लोगों ने बताया कि बीजेपी नेता अपनी मौसी के घर बैठे थे कि अचानक बाइक और स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपराधी आए और दनादन गोेलियां चलानी शुरू कर दीं। जिला मंत्री को सबसे ज्यादा गोली मारी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal