थल सेना और वायु सेना को नए प्रमुख मिले हैं। लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत नए थल सेनाध्यक्ष होंगे। वहीं, एयर मार्शल बीएस धनोवा नए वायु सेना प्रमुख होंगे। वर्तमान थल सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग और वायु सेना प्रमुख आरुप राहा 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। बिपिन रावत की नियुक्ति जनरल दलबीर सिंह सुहाग की जगह हुई है। वे एक जनवरी से पद संभालेंगे। रावत 11 गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन से आते हैं। मौजूदा वक्त में वे आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ हैं। अबकी बार सेना और वायुसेना के नए प्रमुखों के नामों के एलान ने पुरानी परंपरा तोड़ी है। अभी तक सैन्य प्रमुखों के नाम उनके पूर्ववर्ती से रिटायर होने के दो महीने पहले घोषित किए जाते थे। अब पूर्व सेनाध्यक्ष और वायुसेना प्रमुख के रिटायर होने के 14 दिन पहले नए प्रमुखों के नामों का एलान हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal