सांप के काट लेने के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उनको घर भेज दिया गया। न्यूजीलैंड हेराल्ड की खबर के अनुसार, महिला को सांप के काटने के बाद सोसायटी के गार्ड ने डॉक्टर को बुलाया, जिसने बताया कि सांप की ये नस्ल बहुत जहरीली नहीं होती है इसलिए इलाज के बाद आप ठीक हो जाएंगी।
देसी दूल्हे ने परदेसी दुल्हन के साथ समुद्र के अंदर रचाई शादी! देखें विडियो
महिला की 15 साल की बेटी ने बताया कि उसने एक बड़ा सांप हाल ही में सीढ़ियों पर देखा था और इसके बाद वो डर की वजह से रिश्तेदारों के यहां चली गई थी। फनरत का कहना है कि वो इस हादसे से डरी हुई है और अब टॉयलेट में जाते हुए भी कई बार सोच रही हैं।