कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार की धीमी शुरुआत हुई. सोमवार को सेंसेक्स जहां 83 अंकों की बढ़त के साथ 33397 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी सपाट 10322 के स्तर पर रहा.
जीएसटी में हुए अहम बदलाव से एफएमसीजी कंपनियों के शेयर में तेजी तो दिख रही है, लेकिन मार्केट को फिलहाल इसका फायदा ज्यादा मिलता नहीं दिख रहा है. इसके अलावा मेटल, फार्मा और आईटी शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है.
रुपये में भारी गिरावट
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन रुपये में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को रुपये जोरदार गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 21 पैसे गिरकर खुला. सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 65.37 के स्तर पर रहा.
पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की थी. बंद होने तक बाजार सुस्त हो गया. शुक्रवार को निफ्टी जहां महज 12.80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 63.63 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 33314.56 के स्तर पर रहा. वहीं, निफ्टी 10321.75 के स्तर पर बंद हुआ.
कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. अमेरिका में कर नीतियों में बदलाव पर अनिश्चितता के चलते अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. इसका असर एशियाई बाजार पर भी पड़ा. इन कमजोर संकेतों के चलते घरेलू बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal