बस एक टेस्ट पास करने पर मिलेगी आईआईटी व जीईई की फ्री कोचिंग

बस एक टेस्ट पास करने पर मिलेगी आईआईटी व जीईई की फ्री कोचिंग
बस एक टेस्ट पास करने पर मिलेगी आईआईटी व जीईई की फ्री कोचिंग

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के होनहार लेकिन साधन विहीन विद्यार्थियों के लिए खुशखबर है। विद्यार्थी अगर एक टेस्ट पास कर लेते हैं तो उन्हें आईआईटी और जीईई की फ्री कोचिंग मिल सकेगी। ये टेस्ट यूपी के 10 सेंटर्स पर 19 जून को होंगे।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के होनहार लेकिन साधन विहीन विद्यार्थियों के लिए खुशखबर है। विद्यार्थी अगर एक टेस्ट पास कर लेते हैं तो उन्हें आईआईटी और जीईई की फ्री कोचिंग मिल सकेगी। ये टेस्ट यूपी के 10 सेंटर्स पर 19 जून को होंगे।

सुपर-30 कोचिंग के संचालक आनंद कुमार ने यूपी के सीएम के साथ मिलकर ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए कदम उठाया है। पटना में इसी तरह आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कोचिंग करवाई जाती है।

30 बच्चे होंगे सलेक्ट, तैयारी बिहार में -इस टेस्ट में यूपी से 30 बच्चे सेलेक्ट किए जाएंगे जिन्हें आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी पटना में करवाई जाएगी। इन बच्चों को कोचिंग के साथ खाने और रहने की सु‌विधा भी संस्था की तरफ से मुफ्त में मिलेगी।

संस्था की तरफ से हाईस्कूल पास 10 और इंटरमीडिएट पास 20 बच्चों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।50 रुपये में मिलेगा आवेदनपत्रसुपर-30 कोचिंग में प्रवेश के‌ लिए 19 जून को होने वाले टेस्ट का आवेदन फॉर्म 50 रुपए का होगा।

फॉर्म उसी सेंटर पर मिलेंगे, जहां परीक्षा होगी। आवेदन पत्र 10 से 15 जून तक मिलेंगे। एक घंटे की परीक्षा में गण‌ित, रसायन और भौतिक विज्ञान के ऑब्जेक्टिवि टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।

इन सेंटर्स पर होगी परीक्षा -इलाहाबाद- राजकीय बाल‌िका इंटर कॉलेज लखनऊ- राजकीय जु‌बली इंटर कॉलेजवाराणसी- राजकीय क्विंस इंटर कॉलेज गोरखपुर- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बरेली- राजकीय इंटर कॉलेज झांसी-हाफिज सिद्दिकी नेशनल इंटर कॉलेज कानपुर- राजकीय बालिकिा इंटर कॉलेज मेरठ-संत जोजफ इंटर कॉलेज मुरादाबाद- चित्रगुप्त इंटर कॉलेज आजमगढ़- राजकीय बालिका ‌इंटर कॉलेज

 
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com