बरेली में जापानी इंसेफेलाइटिस के फर्स्ट स्टेज के पांच मरीजों की पहचान हुई है. इनका इलाज लखनऊ केजीएमसी व अन्य हॉस्पिटलमें चल रहा है. पिछले दिनों बुखार आने पर इनमें से तीन पेशेंट को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिनका ब्लड सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था. जबकि दो पेशेंट इलाज कराने सीधे लखनऊ पहुचं गए थे.रिपोर्ट में पाया गया कि सभी पेशेंट एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम ‘एईएस’ से पीडि़त हैं. इसे जेई की शुरुआत माना जाता है. रिपोर्ट मिलने के बाद बरेली स्वास्थ्य महकमा के होश उड़ गए. डीएम ने तत्काल अलर्ट जारी करते हुए डॉक्टर्स को सजग रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, पब्लिक को अवेयर करने के लिए भी कहा है.
20 बेड का स्पेशल वार्ड
जेई अलर्ट के बाद एक्शन मोड में आए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने सुविधाओं से लैस स्पेशल वार्ड बना दिया है. 20 बेड के इस वार्ड में जेई और डेंगू के पेशेंट को भर्ती किया जाएगा. डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में सीएमओ ने सीएमएस केएस गुप्ता को अलर्ट किया. डॉ. धर्मेन्द्र को नोडल अधिकारी और डॉ. वागीश को भी जिम्मेदारी सौंपी गई. ये डॉक्टर जेई या फिर डेंगू के मरीज आने पर ऑन कॉल हर वक्त मौजूद होंगे. सभी बेड पर मच्छरदानी भी लगाई गई है. वार्ड में मरीजों को दवा के साथ अन्य मिलने वाली सुविधाएं भी अर्जेट तौर पर उपलब्ध होंगी. हॉस्पिटल ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है.
दो मरीज लखनऊ में करा रहे इलाज
स्वास्थ्य विभाग की माने तो तीन मरीजों का सेंपल बरेली डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से लखनऊ निदेशालय लैब को भेजा गया था. जिसमें से तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि दो मरीज नवाबगंज के लखनऊ में इलाज करा रहे हैं उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि जेई और एईएस के पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर निदेशालय संबधित डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को रिपोर्ट भेजता है ताकि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो सके.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal