उत्तरकाशी: रविवार रात उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर बरात का एक वाहन रातलधार मट्टी गांव के पास गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें पांच बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चार अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और एसपी पुलिस बल समेत मौके के लिए रवाना हो गए। 
रविवार रात साढ़े नौ बजे करीब टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर के आबकी गांव से एक बरात खरवां गांव आई थी। इसी बीच, रातलधार मट्टी गांव के पास बरात में शामिल मैक्स चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में दस लोग सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही रातलधार के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। लंबगांव थाना पुलिस और उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। सूचना पाकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, एससी ददन पाल, एडीएम पीएल दास, एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, सीओ मनोज ठाकुर घटनास्थल के लिए रवाना हुए। पांच शवों के साथ ही पांच घायलों को खाई से बाहर निकाला गया।
कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि पांच बरातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल की जिला अस्पताल में मौत हुुई। अन्य चार घायलों को लंबगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मृतकों के नाम
आनन्द सिंह (35) पुत्र श्याम सिंह सिनवाड गांव, देवेंद्र चौहान (52) पुत्र रामस्वरूप चौहान ग्राम गैर, गुलाब सिंह (50) पुत्र शंकर सिंह खिटटा प्रतापनगर, बलबीर सिंह (42) पुत्र मदन सिंह ग्राम आबकी प्रतापनगर, बीर सिंह पुत्र (52) दलेब सिंह ग्राम आबकी, प्रतापनगर, बीर सिंह (53) पुत्र मदन सिंह आबकी प्रतापनगर, टिहरी।
घायलों के नाम
नैन सिंह (45) पुत्र जेठू सिंह , विनोद सिंह (42) पुत्र दरवियान सिंह ग्राम मंझखेत ब्लॉक प्रतापनगर व जब्बर सिंह (56) पुत्र गेणा सिंह, अब्बल सिंह (56) पुत्र सरजीत सिंह ग्राम आबकी, प्रतापनगर टिहरी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal