बदले लालू के सुर, कहा, नोटबंदी के साथ हूं

800x480_image60855384पटना. नोटबंदी का लगातार विरोध कर रहे जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष लालू यादव ने मंगलवार को अपना रुख बदल लिया. लालू ने नोटबंदी का समर्थन करते हुए कहा कि उनका विरोध केवल इसे लागू किए जाने में हुई अव्यवस्था और बदइंतजामी से है, ना कि इसके पीछे छुपे मकसद से. नोटबंदी का समर्थन करते हुए अब लालू भी अपनी गठबंधन सरकार के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़े हो गए हैं.

दरअसल, विपक्षी दलों में से अभी तक नीतीश ही अकेले थे, जिन्होंने खुलकर ना केवल नोटबंदी का समर्थन किया, बल्कि इस फैसले के लिए मोदी सरकार की तारीफ भी की. इतना ही नहीं, यह नीतीश का ही असर था कि उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) विपक्ष द्वारा बुलाए गए ‘जन आक्रोश दिवस’ से भी दूर रही.

नीतीश द्वारा नोटबंदी के फैसले के साथ खड़े होने को बिहार की राजनीति में होने वाले संभावित बदलावों का संकेत माना जा रहा था. कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश BJP के करीब आ रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com