वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों ने मार्केट को बढ़त देने में मदद की है. गुरुवार को तेज शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी एकबार फिर 10 हजार के पार पहुंच गया. वहीं, सेंसेक्स ने फिर 32000 का आंकड़ा छू लिया.
निफ्टी 112 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में भी 348 बढ़त रही. निफ्टी 10096 ‘के स्तर पर रहा. सेंसेक्स 32182 के स्तर पर बंद हुआ.
सुबह घरेलू बाजार ने तेज शुरुआत की. निफ्टी जहां 19 अंकों की बढ़त के साथ खुला. वहीं, सेंसेक्स में 50 अंकों की मजबूती देखने को मिली. निफ्टी 10004 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स ने 31885 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.
मंगलवार को भी बेहतर रहा मार्केट
इससे पहले मंगलवार और बुधवार को निफ्टी जहां 10 हजार के पार पहुंचा. वहीं, सेंसेक्स ने भी 32000 का आंकड़ा छुआ. हालांकि बुधवार को मार्केट के बंद होने तक यह बढ़त जारी नहीं रह पाई.
बुधवार को नीचे आया था बाजार
बुधवार को तेज शुरुआत करने के बाद दिन में मार्केट में बिकवाली बढ़ गई. इसकी वजह से बेहतर शुरुआत करने के बाद भी शेयर बाजार अपनी बढ़त बनाए नहीं रख सका.
निफ्टी 50 में 40 हरे निशान के ऊपर
निफ्टी 50 में 40 हरे निशान के ऊपर रहे. इसमें हिंडाल्को, इंफ्राटेल और रिलायंस के शेयरों में उछाल देखने को मिला. दूसरी तरफ, भारतीएयरटेल, आईओसी जैसी कंपनियों के शेयर लाल निशान के नीचे रहे.