#बड़ा खुलासा, इस वजह से रैना-युवराज को टीम में नहीं मिली जगह...

#बड़ा खुलासा, इस वजह से रैना-युवराज को टीम में नहीं मिली जगह…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बीते शनिवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस 17 सदस्यीय टीम में एक नया खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है , जबकि श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को बाहर रखा गया है। #बड़ा खुलासा, इस वजह से रैना-युवराज को टीम में नहीं मिली जगह...
शार्दुल ठाकुर के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज में न खेल पाने वाले बल्लेबाज केदार जाधव की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं, हाल में यो-यो टेस्ट पास करने वाले टीम ऑलराउंडर युवराज सिंह और बल्लेबाज सुरेश रैना को टीम इंडिया के 17 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई। ये दोनों खिलाड़ी काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। यो-यो टेस्ट पास करने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को उम्मीद थी की अफ्रीकी दौरे पर इनको मौका मिल सकता है, लेकिन उम्मीद पर पानी फिर गया।

इसी बीच मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रैना और युवराज के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर चयन नहीं होने का खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि युवराज और रैना दोनों ने यो-यो टेस्ट पास करने में काफी समय लगाए। हाल तक ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट पास करने में नाकाम रहे थे। हालांकि, ये खुशी की बात है कि दोनों खिलाड़ी अब यो-यो टेस्ट पास करने में सफल रहे और जल्द ही उन दोनों के पास अच्छा मैच खेलने का मौका हो सकता है।

ये वजह रही टीम में शामिल नहीं होने का- प्रसाद

युवराज को लेकर प्रसाद ने कहा, ‘युवराज के साथ काफी समय से फिटनेस की समस्या चल रही है। मुझे खुशी है कि उन्होंने फिटने टेस्ट पास कर लिया है। उन्होंने कुछ समय के लिए क्रिकेट नहीं खेला है। अब उनके पास खेलने का अच्छा मौका है। हम जल्द ही उनको निश्चित रूप से खेलते देखना चाहेंगे।’

 उन्होंने कहा कि युवराज के साथ फिटनेस की समस्या थी, जबकि रैना बल्ले से रन बनाने में नाकामयाब रहे। प्रसाद ने कहा कि वो अपने बल्ले से औसत दर के साथ रन बनाने में असफल रहे। रैना ने इस साल उत्तर प्रदेश के लिए रणजी खेला है। उन्होंने 12 पारियों में मात्र 105 रन ही बनाए। उनका औसत दर 11.66 से कम रहा, जबकि उच्च स्कोर 33 रहा। इसलिए उनको क्लेम करने का कोई औचित्य नहीं बनता कि उनको टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com