बजा भारत का डंका, अमेरिका में हुआ हिंदुस्तान की शान में जश्न

UNSC के दो स्थायी सदस्यों फ्रांस और ब्रिटेन समेत 20 से अधिक देशों ने अमेरिका द्वारा दिवाली पर डाक टिकट जारी किये जाने के उपलक्ष्य में भारत की मेजबानी में आयोजित समारोह का समर्थन किया है।

img_20161206035833संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने कल एक समारोह में कहा कि दिवाली फॉरएवर डाक टिकट बहुसंस्कृतिवाद के जश्न को समर्पित है। 
संयुक्त राष्ट्र में पहली बार दिवाली समारोह के आयोजन का जिक्र करते हुए अकबरूद्दीन ने कहा कि विश्व निकाय में दिवाली मनाया जाना, संयुक्त राष्ट्र पंचाट के बुनियादी उद्देश्यों और इसके सिद्धांतों की फिर से पुष्टि करता है।
उन्होंने कहा, ‘यद्यपि विभिन्न समुदायों द्वारा विभिन्न कारणों से इसे मनाया जाता है लेकिन निचोड़ यह है कि बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत के रूप में इसे मनाया जाता है। सैद्धांतिक रूप से यह लड़ाई केवल बाहरी नहीं है बल्कि किसी भी व्यक्ति के अंदर की लड़ाई भी है।’
भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों और प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों की सात वर्षों की कोशिश के फलस्वरूप अमेरिकी डाक सेवा यूएसपीएस ने दिवाली के उपलक्ष्य में डाक टिकट जारी किया। अब तक दिवाली के अवसर पर जारी 1,70,000 डाक टिकट की बिक्री हो चुकी है, जो अपने आप में एक रिकार्ड है।      

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com