भोपाल : बजट पेश होने से पहले ही मध्य प्रदेश के निवासियों पर पेट्रोलियम कम्पनियों ने गैस सिलेंडर के भाव बढ़ाने की गाज गिरा दी है. अब यह करीब 71 रुपए महंगा हो गया है. भोपाल में घरेलू गैस सिलेंडर अब 709 रुपए में मिलेगा. इससे पहले इस सिलेंडर की कीमत 638 रुपए थी.
अमूल्य एलोवेरा के बहुमूल्य फायदे

आँखों की रौशनी लिए फायदेमंद है सेब
इस बारे में फेडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की मप्र इकाई के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने बताया कि नई दरें 1 फरवरी से लागू की गई हैं. इसी तरह व्यावसायिक सिलेंडर भी अब 1181 रुपए से बढ़कर 1287 रुपए हो गया है.इसकी कीमत में लगभग 106 रुपए की वृद्धि की गई है.
गैस वितरकों के इस फैसले से गैस उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार बढ़ जाएगा.हर घर में अब करीब 850 रुपए वार्षिक खर्च बढ़ जाएगा.जबकि व्यावसायिक उपभोक्ताओं का भार तो इससे और भी ज्यादा है.वैसे भी मध्य प्रदेश में कर की दर ज्यादा होने से यूँ ही रेट ज्यादा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal