बचपन में ही हो गई थी दाती महाराज की शादी, अब पुलिस करा सकती है पोटेंसी टेस्ट

दुष्कर्म के आरोपी दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मंगलवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच एक बार फिर दाती महाराज से पूछताछ करेगी। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को दाती सेे दोबारा पूछताछ की थी। शुक्रवार को हुई पूछताछ के दौरान उससे 250 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे।

हो सकता है पोटेंसी टेस्ट

सूत्रों के मुताबिक पुलिस दाती महाराज का पोटेंसी (पुरुषत्व) टेस्ट करा सकती है। शुक्रवार को पुलिस के सवालों पर दाती महाराज टूट गया था और फूट-फूटकर रोया था। दुष्कर्म के आरोप को नकारते हुए उसने कहा था कि आरोप लगाने वाली उसकी बेटी के समान है। उससे वह दुष्कर्म के बारे में सोच ही नहीं सकता। उसने यह भी बताया था कि वह यौन संबंध बनाने के योग्य नहीं है। 

बयानों में विरोधाभास 

दाती महाराज व उसके भाइयों के बयानों में पुलिस को विरोधाभास नजर आ रहा है। पुलिस के मुताबिक मामले में कई सबूत जुटाए जा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक जब दाती महाराज से शिष्या से दुष्कर्म करने के संबंध में पूछा गया तो उसने आरोप को सिरे से नकार दिया। उसने कहा कि वह योग द्वारा यौन चेतना को खत्म कर चुका है। इस वजह से वह यौन संबंध नहीं बना सकता है। उसकी शादी बचपन में कर दी गई थी।

रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद 

दाती महाराज का कहना है कि युवती बहकावे में आकर गलत आरोप लगा रही है। रुपये के लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद में उसकी शिष्या को हथियार बनाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com