बंदर को निगलने के बाद अजगर की जान पर बन आई, वन कर्मियों ने बचाया

गुजरात के वडोदरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वडोदरा शहर के पास एक नदी के किनारे 11 फीट का अजगर एक बंदर को निगल गया। बंदर को न‍िगलने के कुछ देर बाद उसकी जान पर बन आई। इस पर वन अधिकारी उसे बचाव केंद्र ले गए और उसकी जान बचाई। वन अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

वन्यजीव बचावकर्मी शैलेष रावल ने बताया कि वडोदरा के निकट वसना-कोटारिया गांव के पास से गुजरने वाली छोटी नदी के पास ग्रामीणों ने सात अगस्त को इस अजगर को देखा और कारेलीबाग रेंज के वन कार्यालय को सूचना दी। रावल सबसे पहले वहां पहुंचे। रावल ने बताया क‍ि कुछ प्रयास के बाद हमारी टीम अजगर को पकड़ने में सफल रही और और हम इसे कारेलीबाग के बचाव केंद्र लेकर आए। बचाव केंद्र लाने के बाद अजगर ने छोटे बंदर को उगल दिया।

सांप अब भी निगरानी में है और उसे वेटरनरी डॉक्टर की ओर से पूरी तरह से स्वस्थ बताने के बाद ही जंगल में छोड़ा जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com