वाशिंगटन: अमेरिका के मियामी में फ्लोरिडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के पास एक फुटओवर ब्रिज ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए. बीबीसी के मुताबिक बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार रात को ट्वीट कर कहा कि वह इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए हैं.फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पास गिरा पुल, चार लोगों की मौत

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘एफआईयू में पुल ढहने की इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए हैं. बहादुर लोग जिंदगियों को बचाने में लगे हैं. आपके साहस के लिए धन्यवाद.’ पुलिस के मुताबिक, पुल के ढहने से आठ गाड़ियां दब गई हैं. राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पुल के नीचे कितने लोग दबे हैं.

मियामी डेड दमकल विभाग के प्रमुख डेव डावनी ने गुरुवार रात को कहा कि वह चार लोगों की मौत की पुष्टि कर सकते हैं. गौरतलब है कि यह पुल 950 टन वजनी और 174 फुट लंबा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जब पुल ढहा, उस समय वाहन ट्रैफिक लाइट पर रूक गई थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने एबीसी न्यूज को बताया कि कारों से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थी. इस पुल को 2019 में आम जनता के लिए खोला जाना था. इसे 1.42 करोड़ डॉलर की लागत से तैयार किया गया था.