फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर अपकमिंग सेल ‘बिग शॉपिंग डेज’ का बैनर लगाया है, जिसमें वनप्लस 3 स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है। रविवार से शुरू होने वाली सेल में वनप्लस 3 की कीमत 20 हजार रुपए बताई गई है।
इस पर वनप्लस के सह-संस्थापक ने हैरानी जताई है। दरअसल चाइनीज कंपनी वनप्लस अपने स्मार्टफोन वनप्लस 3 केवल अमेजन इंडिया के जरिए बेचती है। यही वजह है कि फ्लिपकार्ट के बैनर पर वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पे को हैरानी हुई।
कार्ल पे ने फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन सचिन बंसल को ट्वीट किया है। उन्होंने फ्लिपकार्ट के वनप्लस 3 वाले बैनर का स्क्रीनशॉट अटैच करते हुए लिखा है, ‘भाई, यह क्या है? हम अमेजन के साथ एक्सक्लूसिव हैं।’
फ्लिपकार्ट ने नहीं दिया जवाब पे के ट्वीट पर फ्लिपकार्ट या सचिन बंसल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। लेकिन, दिलचस्प है कि अमेजन जहां वनप्लस 3 को 27,999 रुपए में बेच रही है, वहीं फ्लिपकार्ट ने यह हैंडसेट 20 हजार रुपए से कम में ऑफर किया है।