रिलायंस जियो के 303 वाले प्लान के शुरू होने के बाद कई टेलिकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रही हैं। इसी बीच आइडिया ने जियो को टक्कर देने के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। TelecomTalk में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आइडिया ने 345 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत ग्राहकों को 14जीबी 4जी डाटा मिलेगा और अनलिमिडेट कॉलिंग मिलेगी।

आइडिया के इस प्लान में एक लोचा भी है, क्योंकि इस ऑफर का फायदा आइडिया के कुछ चुनिंदा ग्राहक ही उठा सकते हैं। आप इस ऑफर के लायक हैं या नहीं, यह चेक करने के लिए My Idea ऐप में अपने मोबाइल नंबर से साइन करके एक्सक्लूसिव ऑफर्स सेक्सन में जा सकते हैं।
बता दें कि 1 मार्च से जियो ने प्राइम मेंबरशिप शुरू कर दी है जिसके तहत 303 रुपये में ग्राहकों को 28जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। हालांकि प्लान के तहत आप एक दिन में सिर्फ 1जीबी डाटा ही यूज कर सकेंगे।