फिरौती के लिए अगवा कर किशोर की हत्‍या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
फिरौती के लिए अगवा कर किशोर की हत्‍या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

फिरौती के लिए अगवा कर किशोर की हत्‍या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां अपराधियों ने पहले एक बच्‍चे को अगवा किया और फिर उसकी हत्‍या कर दी। पुलिस ने दो अपरहणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।फिरौती के लिए अगवा कर किशोर की हत्‍या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

जानकारी के अनुसार, दो दिनों पहले जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौके के रहने वाले मोहन साह ने 6वीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने पुत्र राहुल के गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देखा कि कुछ लोग राहुल को जबरदस्‍ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गये हैं। पुलिस ने फुटेज के माध्‍यम से अपहरण करने वालों की पहचान की और दो को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के बाद अपहरणकर्ताओं ने बताया कि उन्‍होंने 12 वर्षीय राहुल का अपहरण कर 30 हजार की फिरौती मांगी थी। बाद में उसकी गला घोंटकर हत्‍या कर दी और शव को बोरे में बंद कर धनकुलिया पुलिस के फेंक दिया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर घंटो हंगामा किया। सड़क पर आगजनी की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com