बराक ओबामा भले ही अब अमेरिका के राष्ट्रपति ना हो लेकिन वे लगातार चर्चा में बने रहते हैं. ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक इंटरव्यू किया है, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. ओबामा ने कहा कि आज के समय में इंटरनेट का एक खतरा यह है कि लोग अलग ही हकीकत में जीने लगते हैं. जिसके कारण आप अपनी मौजूदा सोच के साथ बंध जाते हो. प्रिंस हैरी और बराक ओबामा का ये इंटरव्यू बीबीसी के रेडियो 4 पर प्रसारित हुआ है.
उन्होंने कहा कि हम लीडर्स को एक नया तरीका अपनाना पड़ेगा, जो कि इंटरनेट से इतर भी एक स्पेस बना सके. चूंकि, इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बस हम ऐसी ही खबरों या जानकारी को ग्रहण करते हैं जो हमें अच्छी लगती हो. जिसके कारण इसके चलते लोगों को दूसरे पक्ष की बातों का पता नहीं लग पाता था.