प्रदेश में 01 जून, 2021 से अब तक 156.1 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 110 मि0मी0 के सापेक्ष 141.90 प्रतिशत

लखनऊः 

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। गत 24 घंटे में प्रदेश में 3.7 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 4.9 मि0मी0 के सापेक्ष 75 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2021 से अब तक 156.1 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 110 मि0मी0 के सापेक्ष 141.90 प्रतिशत है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों मंे सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 तथा पी0ए0सी0 की कुल 37 टीमें तैनाती की गयी है, 115 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 126 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 द्वारा 152 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 3675 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं। अब तक कुल 11,701 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 329 बाढ़ शरणालय तथा 475 बाढ़ चैकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या 05 अब तक कुल 98 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 6876 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 49,611 है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com