कई बार नवजात बच्चे किसी बीमारी का शिकार हो जाते हैं, जिनमें से कुछ बीमारियां ऐसी दुर्लभ होती हैं कि हैरान कर देती हैं। दक्षिण अफ्रीका में ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक बच्ची को एक दुर्लभ बीमारी हो गई जिसकी वजह से वह बच्ची पैदा होते ही 60 साल की बूढ़ी महिला जैसी दिखने लगी। बच्ची की पूरी चमड़ी पर झुर्रिया पड़ी हुई थी। बच्ची प्रिजोरिया नामक बीमारी से पीड़ित थी जिसमें पीड़ित शख्स की उम्र कई गुना ज्यादा दिखने लगती है। फिलहाल इस बच्ची और उसकी मां को अस्पताल से घर भेज दिया गया है।

मिरर की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के ईस्टर्न केप के छोटे से टाउन में बीती 30 अगस्त को एक 20 साल की महिला ने घर पर ही एक बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान उनकी दाई ने मदद की, लेकिन जैसे ही बच्ची पैदा हुई, उसे देखकर मां और दाई दोनों डर गए। बच्ची के हाथ अजीब से थे और उसकी पूरी चमड़ी में झुर्रिया पड़ी हुई थीं। जब घर के अन्य सदस्यों ने बच्ची को देखा तो वे लोग भी हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत बच्ची और मां को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पता चला कि उसकी बेटी को एक दुर्लभ बीमारी है, जिसे प्रिजोरिया कहते हैं। यह एक रेयर मेडिकल कंडीशन होती है। इसे प्रिजोरिया के अलावा कई अन्य नामों से भी जाना जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal