पूर्व कांग्रेस नेता का अारोप- जिस होटल को गिराने का था आदेश, सिद्धू की पत्‍नी ने किया उद्घाटन

अवैध निर्माण को लेकर स्‍थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की हुंकार पर पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता व सचिव मनदीप सिंह मन्ना ने सवाल खड़े कर दिए हैैं। उन्‍होंने सिद्धू पर इस मामले में दोहरी रणनीति अपनाने के आरोप लगाए हैैं। मन्ना ने कहा कि शहर के जिस डीएस इन होटल को अवैध करार देकर इसे गिराए जाने के आदेश जारी हुए उसी होटल का सिद्धू की पत्नी व पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने 15 जून को उद्घाटन कर दिया। नवजोत कौर ने मन्‍ना के आरोप को निराधार बताया है।

नवजोत सिद्धू के अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई पर पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता मन्ना ने खड़े किए सवाल

मन्ना ने कहा कि सिद्धू गलत काम करने वालों को उलटा लटकाने की बात करते हैैं लेकिन इस पर अमल नहीं कर रहे। उनके साथ होली खेलने, पतंग उड़ाने की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर करने वाले उनके चहेते ही हाईकोर्ट के निर्देशों को नजरअंदाज कर रहे हैैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर सीएम पर कोई दबाव है तो विपक्ष को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

– 31 दिसंबर 2017 – इमारत गिराने के आदेश जारी हुए।

– 20 फरवरी 2018 – इमारत गिराने के आदेश दोबारा जारी हुए।

– 13 अप्रैल 2018 – इमारत को सील करने के आदेश और पुलिस को होटल मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने को कहा गया।

‘मैंने नहीं किया उद्घाटन’

” मैंने किसी भी अवैध होटल का उद्घाटन नहीं किया। होटल डीएस-इन का मालिक हमारा कार्यकर्ता है। उसके अलावा कई कार्यकर्ता श्री दरबार साहिब में उनके साथ माथा टेकने गए थे। होटल में मैंने सिर्फ बर्थ डे का ही केक काटा है। मुझे नहीं पता होटल वैध है या अवैध। होटल वहां पहले से ही चल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com