
उन्होंने पीसीएस संघ से अपनी इस मांग पर फिर से विचार करने का अनुराध भी किया है। वहीं दूसरी तरफ पीसीएस संघ दोषी वकीलों की गिरफ्तारी व एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अडिग़ हैं। ज्ञात हो कि शुक्रवार की दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर में कुछ वकीलों का कर्मचारियों से विवाद हुआ। इसके बाद जब वहां मौजूद पीसीएस अधिकारी बीच-बचाव में आये तो वकीलों ने उनके साथ मारपीट व हंगामा किया। इस मामले में एक वकील ने एडीएम पश्चिम, एडीएम वित्त व एसीएम के खिलाफ डकैती की रिपोर्ट दर्ज करा दी। वहीं दूसरी तरह एसीएम तृतीय ने दो अधिवक्ताओं सहित अज्ञात वकीलों के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर करायी।
कलेक्ट्रेट के एक अन्य कर्मचारी ने भी दोनों वकीलों सहित अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में एफआईआर करायी। पीसीएस अधिकारियों के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में दर्ज की गयी एफआईआर के मामले में कुछ ही घंटे के बाद तूल पकड़ लिया था। पीसीएस अधिकरियोंं ने अपने खिलाफ दर्ज करायी गयी एफआईआर को गलत बताते हुए दोषी वकीलों की गिरफ्तारी व एसएसपी लखनऊ सहित इंस्पेक्टर कैसरबाग व सीओ कैसरबाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले को बिगड़ता देख आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गयी एफआईआर को खारिज कर दिया गया था। वहीं अभी तक इस मामले में नामजद वकीलों के खिलाफ कैसरबाग पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।