धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्म बहन का निधन हो गया. झारखंड के धनबाद में रह रही सरबती देवी ने 103 साल की उम में शनिवार को अंतिम सांस लीं.मूल रूप से गुजरात की शरबती बाई धनबाद में रहती थी. पिछले साल उन्होंने पीएम मोदी को राखी बांधी थी. उनकी इच्छा थी कि वह मोदी को राखी बांधे और इसके लिए उन्होंने पीएम को एक पत्र भेजकर अपनी इच्छा बताई थी. दरअसल, शरबती बाई के सगे भाई की 50 साल पहले मौत हो गई थी.
इसके बाद वह काफी उदास रहती थीं और खासतौर से रक्षाबंधन के दिन उन्हें अपने भाई की याद ज्यादा सताती थी. पीएम मोदी शरबती बाई का पत्र पाकर बहुत खुश हुए थे. उन्होंने अगस्त 2017 में अपने निवास पर शरबती बाई से राखी बंधवाई थी. इस दौरान शरबती देवी बहुत खुश नजर आ रही थी. इसी दिन पीएम ने कई स्कूली छात्राओं से भी राखी बंधवाई थी. ये खबर मीडिया में खूब सुर्खियों में रही थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal