पाक के पेशावर में ग्रेनेड हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल,पुलिस स्टेशन को बनाया गया निशाना

पाक के पेशावर में ग्रेनेड हमले की खबर सामने आई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार पेशावर शहर के एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। जानकारी के अनुसार हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। द न्यूज इंटरनेशनल ने एक अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि सीसीटीवी के फुटेज से यह सामने आया कि एक व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन पर दो ग्रेनेड फेंके हैं।

पाक में पुलिसबल को बनाया जा रहा निशाना

मिली जानकारी के अनुसार विस्फोटक को बाहर से थाने में फेंकने के बाद हमलावर वहां से भागने में सफल रहा। बता दें कि पाक में पुलिसबल को कई दिनों से निशाना बनाया जा रहा है। कुछ हफ्ते पहले बड़ाबेर में भी एक पुलिस वैन पर ग्रेनेड से हमला होने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उसी दिन हयाताबाद के पास एक पुलिस चौकी पर हथगोला भी फेंका गया था।

खैबर पख्तूनख्वा में एक साल में 48 पुलिसकर्मी मारे गए

हाल के महीनों में खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न हिस्सों विशेषकर पेशावर में पुलिस पर हमलों में वृद्धि दर्ज की गई है। द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, हाल के महीनों में पेशावर और अन्य शहरों में कई पुलिसकर्मियों पर हमले हुए हैं। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, पिछले साल खैबर पख्तूनख्वा में विभिन्न हमलों और मुठभेड़ों में 48 पुलिसकर्मी मारे गए थे, जबकि 44 घायल हो गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com