कराची. पडोसी देश पाकिस्तान के पराचिनार क्षेत्र में धमाका हुआ है जिसके कारण 5 लोगो की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 25 से अधिक लोग घायल हो गए है. धमाके बाद घायलो को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी मिली है कि यह धमाका पराचिनार के खुर्रम एजेंसी में हुआ है, जो अफगानिस्तान सीमा पर बसा हुआ है. इस क्षेत्र को आतंकी गतिविधियों के मामले में बेहद संवेदनशील माना जाता है. इस धमाके के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई है.
पाकिस्तानी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार धमाके के बाद पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले 21 जनवरी को हुए इसी तरह के धमाके में 25 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 65 घायल हो गए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal