दरभंगा। दहेज नहीं मिलने के कारण एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। मामले को लेकर महिला थाना में पीड़िता ने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि अलीनगर निवासी मजहबी खातून की शादी पाली घनश्यामपुर गांव निवासी मो. सईद के साथ छह वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन, शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले दहजे की मांग करने लगे।

शुरूआती दिनों में पीड़िता ने अपने माता-पिता से मदद के नाम पर कुछ रुपये भी दिलाई। लेकिन, दहेज लोभी पति को पांच लाख रुपये चाहिए। इस कारण उसके साथ मारपीट करने लगा। पीड़िता के विरोध करने पर पति ने दो बच्चों के साथ पत्नी को घर से निकाल दिया। थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal