विश्व प्रसिद्ध अर्थ शास्त्री तथा पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह पंजाब कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र रिलीज करेंगे।
घोषणा पत्र को जारी करने की तारीख का ऐलान कुछ दिनों में किया जाएगा परंतु डा. मनमोहन सिंह ने चुनावी घोषणा पत्र को जारी करने बारे अपनी सहमति दे दी है। कहा ये भी जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें पंजाब का CM बना सकती है।
पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी भी थी ।इसमें चुनावी घोषणा पत्र के ब्ल्यू प्रिंट पर चर्चा की गई। चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी कैप्टन द्वारा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के नेतृत्व में बनी कमेटी को सौंपी गई थी जिसने राज्य के विभिन्न शहरों व गांवों का दौरा करके लोगों के विचारों को जाना था।
इस मौके पर आशा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक ढंग से कार्य करती है इसीलिए चुनावी घोषणा पत्र के मामले में डा. मनमोहन सिंह को भी शामिल किया गया है जबकि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही ढंग से कार्य कर रही है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि डा. मनमोहन सिंह ने चुनावी घोषणा पत्र को लेकर अहम सुझाव दिए हैं जोकि पंजाब के कई मसलों का निपटारा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बादल सरकार ने तो पंजाब को आर्थिक रूप से कंगाल कर दिया है तथा राज्य पर हजारों करोड़ रुपए का ऋण चढ़ा हुआ है। कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र पंजाब को प्रगति पथ पर वापस लेकर आएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal