वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को बताया कि नोटबंदी के बाद देश में डायरेक्ट टैक्स के कलेक्शन में 13.6 पर्सेंट का इजाफा देखा गया है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इस फैसले का साथ देने के लिए जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि रबी फसल की बुआई में बीते साल के मुकाबले 6.3 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। जेटली ने एक बार फिर से नोटबंदी के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि टैक्स कलेक्शन के मामले में इसके नतीजे साफतौर पर दिखे हैं। बैंकिंग सेक्टर में अभी इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि भले ही आलोचक तमाम बाते कह रहे हों, लेकिन नोटबंदी के बाद भी इनडायरेक्ट टैक्स के कलेक्शन में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। नोटों की उपलब्धता को लेकर अरुण जेटली ने कहा कि आरबीआई के पास बड़ी मात्रा में नई करंसी मौजूद है। इसके अलावा 500 के नए नोट भी तेजी से सर्कुलेशन में आ रहे हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को नोटबंदी के बाद पुराने नोट जमा कराने की आखिरी तारीख है। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन करने का फैसला लिया है। ऐसे में उनके संबोधन में क्या बातें हो सकती हैं, इसके लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal